Jharbhoomi Jharkhand: झारखंड सरकार ने झारखंड के भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करते हुए झारभूमि पोर्टल की स्थापना की है, जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in है।
Jharbhoomi nic in Jharkhand में उपलब्ध सेवाएं।
- Jharkhand bhumi jankari प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन Jharbhoomi Login & Registration कर सकते है।
- ऑनलाइन लगान Online Lagan का भुगतान कर सकते है।
- Jharbhumi Jharkhand Bhunaksha Download कर सकते है।
- म्यूटेशन आवेदन स्थिति (Application Status of Mutation) मालूम कर सकते है।
- Jharbhoomi Parishodhan Portal में पंजीयन-2 और खतियान में सुधार ऑनलाइन करवा सकते हैं ।
- Jharbhoomi Apps को Download को कर सकते है।
- Complaint/Query/शिकायत कर सकते है।
- Jharbhoomi Helpline Number को प्राप्त कर सकते हैं।
Jharbhoomi nic in Mutation Quick Link | |
ऑनलाइन म्युटेशन / Online Mutation | |
DCLR अपील / DCLR Appeal | |
जमीन मापी / Land Demarcation |
Jharbhoomi Jharkhand पर Register & Login कैसे करें?
झारखंड में आप किसी भी जमीन की Land Record चेक करने के लिए सबसे पहले तो आप Google में जाकर Jharbhoomi टाइप करेंगे जैसे ही आप इंटर करेंगे वैसे ही आपको इस तरह के रिजल्ट मिल जाएंगे
इसके बाद आपको पहला ही रिजल्ट दिख जाएगा jharbhoomi.jharkhand.gov.in यह झारखंड सरकार की Official Website है यहां पर आपको सारे Land Records की ऑफिशियल डिटेल मिल जाती है, इसमें आप राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सारे काम को कर सकते हैं
यदि आप इस Jharbhoomi Website पर पहले से ही Registered है तो आप अपने पुरानी ID और Password को Enter करके लॉगइन कर सकते हैं अगर आप इस वेबसाइट को पहली बार Visit कर रहे हैं तो यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाता है यहां से आप अपने आईडी को क्रिएट कर सकते हैं
Jharbhoomi Jharkhand जमीन का खतियान कैसे निकाले
- Jharbhoomi Website के Home Page में जाकर खाता एवं रजिस्टर-2 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज में आपको खतियान और रजिस्टर टू का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहां आपको खतियान वाले Option में क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको जिला का नाम सिलेक्ट कर लेना है।
- फिर अंचल का नाम सिलेक्ट कर लेना है।
- हल्का नंबर सिलेक्ट कर ले।
- अपना मौजा सिलेक्ट करें।
- फिर जमाबंदी नंबर जो रसीद में होता है उसे सिलेक्ट कर ले।
- फिर किस्म जमीन आपका जो भी पड़ता है उसे सिलेक्ट करें ।
- अंत में आपको आपको Captcha Fill करना है।
- इसके बाद नीचे खतियान के ऑप्शन पर Click करना है।
- Click करते ही एक नए Page में आपका खतियान Open हो जाएगा।
Online lagan Jharkhand झारभूमि ऑनलाइन लगान पेमेंट कैसे करें?
How to pay online lagan in Jharbhoomi Website?
- Home Page में जाकर ऑनलाइन लगान (online lagan) वाले Option पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही एक नया Page Open होगा, उसमें आपको पांच अलग-अलग Option दिखाई देंगे जैसे:- रजिस्टर टू देखें, बकाया देखें, पिछली भुगतान देखें, ऑनलाइन भुगतान, भुगतान की स्थिति आदि।
- आपको यहां पर ऑनलाइन भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको जिला का नाम, अंचल का नाम, मौजा का नाम, हल्का का नाम, आदि ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इसमें आप अपना जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम, मौजा का नाम, भाग वर्तमान आदि सिलेक्ट कर लेंगे
- नीचे आपको खतियान खोजने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे खाता नंबर से खोजें, रैयत नाम से खोजे, प्लॉट नंबर से खोजें।
- अधिकतर लोग खाता नंबर से खोजे, को ही सेलेक्ट करते हैं, इसलिए आप भी वही सिलेक्ट कीजिए, और अपना खाता नंबर इंटर कर लीजिए।
- सारे ऑप्शन को Fill कर लेने के बाद आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे खोजें और रद्द करें तो आपको खोजे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही उस खाता नंबर पर जिन जिन लोगों का भी जमीन है उनके सारे लिस्ट आ जाते हैं।
- इस लिस्ट में से आपको अपना या अपने पूर्वजों का नाम सिलेक्ट कर लेना है।इसके बाद देखें ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके जमीन का सारा विवरण ओपन हो जाता है जैसे भाग वर्तमान जिला का नाम अंचल का नाम मौजा का नाम थाना नाम आदि।
- नीचे Scroll Down करने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे बकाया देखें और पिछली भुगतान देखें।
- यहां पर आप अगर पिछली भुगतान के बारे में कुछ देखना चाहते हैं तो आप पिछली भुगतान देखें के ऑप्शन पर क्लिक करके आप उन्हें देख सकते हैं या तो बकाया देखें क्लिक करके आप आगे बढ़ सकते हैं।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको खतियान के सारे डिटेल के साथ साथ नीचे आपके लगान का कुल बकाया राशि के साथ विवरण दिखाई देंगे।
- ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको नीचे हरे रंग में ऑनलाइन भुगतान करने के ऑप्शन बटन दिखाई देंगे उसे आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा नीचे Scroll Down करने पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे भुगतान करें बकाया देखें पिछली भुगतान देखें।
- Terms and Conditions की Box को टिक करके आप भुगतान करें पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही भुगतान संख्या के विवरण के साथ एक Pp up ओपन हो जाएगा इस विवरण को Screenshot करके रख ले, तथा Depositor ID और Transaction ID को नोट कर ले, अगर आपका ट्रांजैक्शन फेल होता है तो यही संख्या नंबर आपके काम आने वाले हैं।
- इसके बाद आपको OK पर क्लिक करना है फिर से भुगतान करे पर क्लिक करें, क्लिक करते हैं, Payment का Getway Option ओपन हो जाता है।
- यहां पर आप वीजा कार्ड, मास्टर कार्ड, रुपे कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा भी पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।
- नीचे Scroll Down करने पर आपको पेमेंट का दो ऑप्शन दिखाई देगा PNB और SBIEPAY तो आपको एसबीआई ईपे सिलेक्ट करना है। इसके बाद फाइनली आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही Summary of Payment Details का Page ओपन हो जाएगा जिसमें आपको रेवेन्यू डिपार्टमेंट का डिटेल Type of Challan से संबंधित कुछ चीजें लिखी हुई दिखाई देंगी।
- इसके बाद नीचे Scroll Down करें Agree के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और प्रोसीड फॉर पेमेंट पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट CVV नंबर आदि भरना है
- इसके बाद आपको Pay Now पर क्लिक करना है, क्लिक करते हैं एसबीआई का ओटीपी वेरीफिकेशन वाला पॉपअप विंडो ओपन हो जाएगा।
- ओटीपी भरने के बाद Make Payment पर क्लिक कर देना है।आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो गया है।
- उसी के नीचे आपको तीन बटन दिखाई देंगे लगान रसीद, पिछली भुगतान देखें और रजिस्टर टू विवरणी।
- लगान रसीद को ओपन करने के लिए लगान रसीद के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपका लगान रसीद ओपन हो गया है और आप इसे प्रिंट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Jharbhoomi Parishodhan Portal
अगर आपको Jharbhoomi Parishodhan Portal के बारे में नहीं पता है , तो आपको बता दें कि झारभूमि परिशोधन पोर्टल झारभूमि पोर्टल का ही एक नया विभाग है इसका लिंक झारभूमि पोर्टल पर ही दिया गया है, इस पोर्टल की मदद से आप अपनी जमीनी संबंधित सुधार ऑनलाइन करवा सकते हैं ।अगर आपके पंजीयन-2 और खतियान में कोई त्रुटि है, जैसे: रैयत का नाम ,पता ,जाति में सुधार ,प्लॉट संख्या ,खाता संख्या ,रकवा, चौहद्दी या किसी प्रकार की Mutation में कोई Problem है , तो online ही इस पोर्टल से सुधार करवा सकते हैं ।
तो आइए जानते हैं ,इस पोर्टल में ऑनलाइन सुधार के लिए किस प्रकार Apply करते हैं ।
- सबसे पहले आप झारभूमि के Homepage में आ जाए ।
- Dashboard के बगल में परिशोधन पर क्लिक करें ।
- क्लिक करते ही आप परिशोधन के पोर्टल पर आ जाएंगे ।
- नीचे स्क्रोल डाउन करने पर आपको यहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Post grievance इस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है ।
- इसके बाद आपको कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलेगा ।
- यहां पर आपको Applicant name , applicant contact number , applicant email भर लेना है । इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा । उसे यहां पर डाल लेना है और Verify Now पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद कुछ इस तरह का Interface खुलेगा ।
- यहां पर आप अपना जिला का नाम अंचल का नाम ,हल्का का नाम मौजा का नाम , सिलेक्ट कर लेना है ।
- आवेदक का नाम और मोबाइल नंबर पहले से ही यहां पर रहेगा , Email address भर लेना है ।
- आवेदक का Full Adress यहां भर लेना है ।
- Application category: इसमें से किसी एक कैटेगरी को आप सिलेक्ट करेंगे
- ऑनलाइन व्यवस्था से पूर्व की डिजिटलाइज जमाबंदी ( पंजि-2) में त्रुटि का सुधार
- डिजिटलाइज खतियान की त्रुटियों में सुधार
- इसके बाद आपकी समस्या क्या है उसे आप 2000 करैक्टर में लिखकर यहां Past करोगे ।
- रजिस्टर 2 खंड संख्या (Register 2 volume number)/रजिस्टर 2 पृष्ठ संख्या (register 2 page number) यह दोनों चीजें आपको यहां भर लेना है ।
- इसके बाद आप अपने ID proof के साथ जो भी जमीन के संबंधित कागजात हैं उसे Scan कर लेना है, उसे PDF format में यहां अटैच कर लेना है, इसके बाद Finally submit के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है ।
- जैसे ही File submit हो जाती है आपको एक Acknowledgement slip देखने को मिल जाएगा ।
Jharbhoomi Jharkhand land mutation status
How can I download online mutation in Jharbhoomi?
- अपने Land Mutation के लिए आपको नीचे स्क्रोल डाउन करना है यहां आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Online Application सिंपल ही आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है इसका इंटरफेस कुछ इस प्रकार से Open होगा
- अगर आप इस Jharbhoomi वेबसाइट पर पहले भी काम कर चुके हो तो यहां पर आप अपने पुरानी ईमेल आईडी पासवर्ड को डालकर भी लॉगिन कर सकते हो और अगर आप पहली बार इस वेबसाइट को विजिट कर रहे हैं तो यहां आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाता है यहां क्लिक करके आप अपनी आईडी को क्रिएट कर सकते हो
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस आएगा
- पर्सनल इंफॉर्मेशन के जगह पर आप किसी के भी पर्सनल डिटेल दे सकते हो लेकिन मैं यहां पर सजेस्ट करूंगा कि जिस पर्सन ने जमीन खरीदा है आप उसी पर्सन का डिटेल यहां फील करोगे, जैसे कि :-
- पर्सनल इंफॉर्मेशन में सबसे पहले Name को फिल अप करना है अगर उस जमीन को दो Person ने मिलकर खरीदा है तो उन दोनों में से किसी एक का नाम को यहां डालना है
- ईमेल आईडी यहां फील कर लोगे
- एक स्ट्रांग सा पासवर्ड क्रिएट करके आपको यहां डालना है इसके साथ कंफर्म पासवर्ड भी करना है
- एड्रेस डिटेल में आप अभी वर्तमान में जहां रह रहे हो वहां का एड्रेस भी दे सकते हो या आपने अभी जहां पर जमीन खरीद रखा है उस एड्रेस को भी आप यहां पर Fill कर सकते हो
- Town, City, State, Pin Code फील करने के बाद आपको एक कैप्चा यहां पर देखने को मिलेगा Captcha को as it is आप को Fill कर लेना है इसके बाद आपको Register Now पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को आप as it is Fill करोगे इसके बाद आपको वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक कर देना है
- क्लिक करते ही जो भी डिटेल्स आपने रजिस्टर करते वक्त Fill किया था वह सारे डिटेल आपको यहां देखने को मिल जाएगा इसके नीचे आपको एक लॉगइन बटन देखने को मिल जाएगा उसे क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन हो जाएगा
- यहां आपको ईमेल आईडी पासवर्ड और Captcha Fill करने के बाद आपको लॉगइन बटन क्लिक करना है
लॉगइन होते ही आपको कुछ इस प्रकार का डिटेल्स आपको देखने को मिलेगा जैसे ही आप स्क्रोल डाउन करोगे ऑनलाइन म्यूटेशन के आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे
प्रो सेड्यूल के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके PDF आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो
DCLR अपील करना चाहते हैं तो उसका PDF को डाउनलोड कर सकते हैं
यदि आप जमीन मापी के प्रोसीड को जानना चाहते हैं तो उसका भी पीडीएफ आपको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आपको सारे Procedure के बारे में जानना है तो आप यहां से सारे PDF को डाउनलोड करके आप जानकारी ले सकते हैं ।
Jharbhoomi Jharkhand Online Mutation कैसे करते हैं
- सबसे पहले तो आप अपने उस डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करेंगे जहां पर आपने जमीन लिया हुआ है
- इसके बाद आपको Circle सिलेक्ट कर लेना है वह जमीन आपका जिसमें सर्कल में आता है उस सर्कल को आप को सिलेक्ट कर लेना है ।
- इसके बाद आपको यहां से सीजन सिलेक्ट कर लेना है जैसे अभी का करंट सीजन 2021-22 चल रहा है तो आप उसी को सिलेक्ट करेंगे ।
- इसके नीचे आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाता है आपको सिंपल ही आपको Apply New Mutation पर क्लिक कर देना है ।
- Next Interface कुछ इस तरह से ओपन होगा आपका डिस्ट्रिक्ट और सर्कल Automatically सिलेक्टेड हो जाएगा ।
- यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेंगे म्यूटेशन टाइप आपको इसमें ऑन एप्लीकेशन सिलेक्ट कर लेना है ।
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां पर आपको एप्लीकेशन डीटेल्स आपको फिल अप कर लेना है ।
- आपको यहां पर उसी पर्सन का डिटेल आपको फील करना है जिन्होंने उस जमीन को खरीद रखा है ।
- नेम फादर नेम एंड रिलेशन फील करने के बाद यहां पर आपको Case year को सिलेक्ट करने का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है यहां पर आपको करंट year को सिलेक्ट कर लेना है ।
- इसके बाद आपको यहां पर एप्लीकेंट का प्रेजेंट ऐड्रेस और परमानेंट एड्रेस एड्रेस फील कर लेना है ।
- ठीक उसके नीचे आपको म्यूटेशन टाइप का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें से आपको किसी एक को सिलेक्ट करना है जैसे कि Bay Sale, By Gift, By Succession, By Partition, By will, चलिए हम यहां पर Bay Sale सिलेक्ट कर लेते हैं ।
- ठीक इसी प्रकार से आपको अपना परमानेंट एड्रेस भी यहां पर as it is फील कर लेना है ।
- अगर आपका करंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस Same है तो उसके लिए आपको यहां ऑप्शन मिल जाता है जिसे आप भी कर सकते हैं
- सारे डिटेल को फील कर लेने के बाद जैसे आप नीचे Scroll डाउन करेंगे यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा Save ड्राफ्ट and next इसे क्लिक कर लेना है ।
Buyer का डिटेल Fill कर लेना है।
उसका पूरा डिटेल आपको यहां पर Fill कर लेना है। जैसे कि नेम ऑप्शन में सबसे पहले Buyer का पूरा Name आप यहां पर फील करोगे,
गार्जियन Name में आप यहां पर फादर नेम या हस्बैंड नेम दे सकते हो, जो भी नाम आप यहां पर सिलेक्ट करोगे उसके हिसाब से आपको यहां पर रिलेशन सिलेक्ट कर लेना है,
नेक्स्ट ऑप्शन जाति का है तो यहां आपको बायर का जो भी कास्ट है उसे आप को सेलेक्ट कर लेना है, डेल आपको बाजार का जेंडर सेलेक्ट कर लेना है,इसके बाद आपको Buyer का मोबाइल नंबर यहां पर फील कर लेना है,
इसके साथ एड्रेस ऑप्शन में आपको Buyer का जो भी एड्रेस है उसे आपको यहां फील कर लेना है,
अगर क्रेता दो है तो यहां पर आपको Add More का ऑप्शन देखने को मिल जाता है यहां पर क्लिक करके आप उस दूसरे पर्सन का डिटेल भी फील कर लेंगे।
सारी डिटेल फील करने के बाद आप फिर से एक बार चेक कर लेंगे इसके बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा शेयर ड्राफ्ट एंड नेक्स्ट का, सिंपल आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Seller का डिटेल Fill कर लेना है।
जिसने भी उस जमीन को बेचा है उसका सारा डिटेल हम यहां पर देंगे । जैसे कि नेम ऑप्शन में सबसे पहले Seller का पूरा Name आप यहां पर फील करोगे,
गार्जियन Name में आप यहां पर Father Name या Husband Name दे सकते हो, जो भी नाम आप यहां पर सिलेक्ट करोगे उसके हिसाब से आपको यहां पर रिलेशन सिलेक्ट कर लेना है,
नेक्स्ट ऑप्शन जाति का है तो यहां आपको Seller का जो भी कास्ट है उसे आप को सेलेक्ट कर लेना है,
आपको Seller का जेंडर सेलेक्ट कर लेना है,इसके बाद आपको Seller का मोबाइल नंबर यहां पर फील कर लेना है,
इसके साथ एड्रेस ऑप्शन में आपको Seller का जो भी एड्रेस है उसे आपको यहां फील कर लेना है, अगर Seller दो है तो यहां पर आपको एड मोर का ऑप्शन देखने को मिल जाता है यहां पर क्लिक करके आप उस दूसरे पर्सन का डिटेल भी फील कर लेंगे।
सारी डिटेल फील करने के बाद आप फिर से एक बार चेक कर लेंगे इसके बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा शेयर ड्राफ्ट एंड नेक्स्ट का, सिंपल आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
प्लॉट से रिलेटेड सारी डिटेल देनी होगी।
Then आपको नेक्स्ट ऑप्शन में प्लॉट से रिलेटेड डिटेल्स देनी होगी जहां पर भी आपने जमीन लिया हुआ है उसका सारा डिटेल आपको यहां पर Fill कर लेना है इसमें आप यहां पर देख सकते हो कि आपके डिस्ट्रिक्ट सबडिवीजन और आपका सर्कल यहां पर ऑटोमेटिक सिलेक्टेड मिल जाता है सिंपल आप अपने पेपर के डिटेल को चेक करोगे उसमे सारा डिटेल आपको मिल जाएगा
हल्का नाम आपका जो भी होगा यहां पर आप सेलेक्ट करोगेजो भी थाना होगा या जो भी मौजा होगा आपको यहां पर ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उससे आप सिलेक्ट कर लोगे देन थाना नाम क्या है वह ऑप्शन आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा सिंपल आप उस था 9 को यहां पर सिलेक्ट कर लोगे
सारी डिटेल आपको अपने पेपर में देखने को मिल जाएगी देन इसके नीचे आपको स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन देना होगा
जिस भी जमीन का आप म्युटेशन करना चाहते हो सारे डिटेल आपको जमीन के पेपर में ही देखने को मिल जाएगी वहां पर चेक करने के बाद आप खाता नंबर टाइप कर लोगे प्लॉट नंबर आप यहां पर टाइप करोगे
ट्रांजैक्शन एरिया वन और ट्रांजैक्शन एरिया टू
ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको ट्रांजैक्शन एरिया वन और ट्रांजैक्शन एरिया टू में वन वाले ऑप्शन में हमें एरिया को एकड़ में देना होगा और दो वाले ऑप्शन में हमें डिसमिल में देना होगाआपने जमीन एकड़ में लिया है या डिसमिल के तौर पर लिया है यहां पर आप टाइप कर लोगे जैसे हम एग्जांपल के तौर पर हम समझते हैं
जैसे हमने जो जमीन लिया है वह हमने एकड़ में लिया है 5 एकड़ जमीन हमने दिया है जिसमें एक भी डिसमिल यहां पर नहीं लिखा हुआ है तो हम सिंपल यहां पर एकड़ वाले एरिया में हम 5 टाइप कर लेंगे डिसमिल वाले एरिया में हम जीरो टाइप कर लेंगे यदि हमारे पेपर में लिखा हुआ होता कि हमने 5 एकड़ 4 डिसमिल जमीन लिया हुआ है तो हमें यहां पर एकड़ वाले ऑप्शन में 5 टाइप कर लेंगे और डिसमिल वाले ऑप्शन में 4 टाइप कर लेंगे क्योंकि हमारे पेपर में सिंपल ही लिखा हुआ है कि हमने सिर्फ 5 डिसमिल जमीन लिया हुआ है इसलिए अकड़ वाले ऑप्शन में जीरो कर लेंगे और डिसमिल वाले ऑप्शन में हम 5 कर लेंगे ठीक इस प्रकार से आप का जमीन का जो भी डिटेल होगा जो आपको पेपर में लिखा हुआ मिलेगा एचडी एकड़ और डिसमिल में आप यहां पर टाइप कर लो अगर आपको टाइप करने में कोई कंफ्यूजन होती है तो नीचे यहां पर निर्देशानुसार भी दिया हुआ है इसे आप पढ़ सकते हैं
चौहद्दी में North, South, East, West के डिटेल्स आपको देने होंगे
इसके बाद आपको चौहद्दी में North, South, East, West के डिटेल्स आपको देने होंगे Plot के आस-पास में किन-किन Person का जमीन है, आप अपने पेपर को ओपन करेंगे यहां पर आपको देखने को मिल जाएगा रेड कलर में तो हमारा जमीन है और इसके ईस्ट वेस्ट और नॉर्थ साइड में किन-किन पर्सन की जमीन है वह आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा
एक बार आप पेपर को चेक करोगे और सारे डिटेल आप यहां पर फील करोगे ठीक इसी प्रकार से और कोई अदर प्लॉट है इसका डिटेल आप ऐड करना चाहते हो यहां पर एड मोर का बटन दिया हुआ है उसे क्लिक करके आप उसका डिटेल भी यहां पर ऐड कर सकते हो अदर वाइज आप सारे डिटेल को एक बार फिर से चेक करोगे इसके बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करोगे सिर्फ ड्राफ्ट एंड नेक्स्ट ऑप्शन पर आप क्लिक करोगे
Document upload करना होगा
Next option में आपको Document upload करना होगा जो भी Documents आपके पास है उसे आप यहां पर अपलोड करोगे सबसे पहले आपको यहां पर देखने को मिलेगा म्यूटेशन टाइप जो भी आपने सिलेक्ट किया था अगर आपने जमीन को परचेस किया था तो आपको म्यूटेशन टाइप में बाइक सेल ऑटोमेटिक सिलेक्टेड हुआ दिख जाएगा यहां आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा रजिस्ट्रेशन डेट का सबसे पहले आप यहां पर डाक्यूमेंट्स नंबर आप ही करोगे जिस भी डेट को आपने रजिस्ट्रेशन करवाया था उस डेट को आप यहां पर सिलेक्ट करोगे पेपर को चेक करोगे तो आपको वह डेट पेपर में भी मिल जाएगा जो भी डेट आपको अपना पेपर में मिलेगा वह आप इस ऑप्शन में कैलेंडर की मदद से आप फील करोगे
Amount को यहां पर टाइप करना होगा
जो भी Amount में आपने उस जमीन को खरीदा है उसी amount को यहां पर टाइप करना होगा यह अमाउंट आप अपने पेपर से देख कर ही टाइप करोगे, जितना का अमाउंट आपके पेपर में लिखा हुआ है वही अमाउंट आपको यहां पर टाइप करना है
आपको कोर्ट नेम और इस विंग अथॉरिटी का नाम आपको यहां पर एचडी फील कर लेना है एग्जांपल के लिए हमने धनबाद कोर्ट से अप्लाई किया था और पेपर बनवाया तो हम यहां पर टाइप करेंगेतो हम यहां पर टाइप करेंगे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट धनबाद
आपको डिस्ट्रिक्ट और रजिस्ट्रार ऑफिस का एड्रेस आपको यहां देखने को मिलेगा उसे चेक कर लोगे दिन यहां पर आपका जो भी रजिस्ट्रेशन डेट है पेपर में 5 या 6 किसका होगा वह सभी पेज को आप सिंपल स्कैन करोगे और एक पीडीएफ फाइल में सेव करोगे उस रजिस्ट्रेशन डेट पेपर को आप यहां पर अपलोड करोगे सिंपल ही आपको ब्राउज बटन पर क्लिक करना है दिन आपका उस पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट करना है देन यहां पर उसको अपलोड कर देना है
छोटानागपुर टेनेंसी Act
नीचे आपको कुछ ऑप्शन मिलता है तो चलिए उन सभी के बारे में थोड़ी सी डिटेल जानकारी ले लेते हैं आप देख सकते हैं कि यहां पर एक्सईएनटी का ऑप्शन भी आता है यदि वह जमीन सीएनटी एक्ट के अंतर्गत आता है तो आप उस जमीन का म्यूटेशन नहीं करवा सकते हो सीएनटी का फुल फॉर्म होता है
छोटानागपुर टेनेंसी जो 1908 में आई थी इसके तहत जो भी आदिवासी का जमीन होगा उसे कोई गैर आदिवासी समुदाय के लोग नहीं खरीद सकते हैं इसका म्यूटेशन भी नहीं करा सकते हैं, अगर आपका जमीन उस से रिलेटेड आता है तो आपको उस से रिलेटेड पेपर यहां पर अपलोड करना होगा अदर वाइज यह इतना इंपोर्टेंट नहीं है