E Shram Card 2023: लेटेस्ट अपडेट और स्टेटस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस यहां से देखें

What is E shram card in Hindi?

E Shram Card भारत सरकार के द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए जारी किया गया एक Pension scheme योजना है । यह योजना उन  असंगठित मजदूरों को  केंद्र या राज्य सरकार के  welfare schemes, pension, insurance, और credit facilities जैसे  benefits को  प्राप्त  करने  में मदद करेगा । इस  scheme के  जरिए, असंगठित मजदूरों को  social security benefits और  welfare schemes का  फायदा  आसानी  से  मिलेगा ।  इस  ब्लॉग  पोस्ट  में , हम  E Saram Card के  बारे  में  detail में  बात  करेंगे , इसमें  objectives, benefits aur eligibility criteria के  बारे  में  भी  discuss करेंगे  ।

Objectives of E Shram Card

असंगठित मजदूरों के लिए भारत सरकार ने एक कार्ड जारी किया है जिसका नाम है E-Shram Card , आधार कार्ड की तरह ही इसमें 12 अंकों का Universal account number होता है । जो श्रमिक की पहचान करने और उनके रोजगार की स्थिति को ट्रैक करने में मदद करेगी । इस e serum card में श्रमिकों  के नाम, age, gender, occupation और काम करने की  प्रकार  की जानकारी होती है, ये e shram kard श्रमिकों के  Aadhar card से लिंक होता है, ये scheme लगभग 48 करोड़ असंगठित मजदूरों को जोड़ने की उम्मीद  रखती है । अब तक 28 करोड असंगठित मजदूर इस कार्ड को बनवा चुके हैं ।

Key feature of E Shram Card Yojana:

Pradhan Mantri shram Yogi maandhan (pm-sym)

  1. इस स्कीम के तहत ₹3000 प्रति माह सुनिश्चित किया गया है, वह भी Lifetime तक जब तक आप जीवित रहेंगे ।
  2. इसे Minimum guaranteed pension कहा जाता है ।
  3. यह स्कीम कंट्रीब्यूशन Base पर आधारित होगी, जिसमें आपका और केंद्र सरकार का दोनों का Contribution होगा, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी 50-50 होगी ।
  4. इसमें कितना हिस्सेदारी आपको देने होंगे वह आपकी Age पर आधारित होगी,  जितनी कम आयु में आप इनरोल करेंगे उतने कम हिस्सेदारी आपको देने होंगे ।
  5. अगर आप 29 साल की आयु में Enroll करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र तक ₹100 का Contribution आपको देने होंगे और साथ ही साथ केंद्र सरकार भी आपके लिए ₹100 का ही Contribution देगी और इस प्रकार ₹200 का डिपॉजिट आपके तरफ से इस योजना में हो जाएगा ।
  6. इस स्कीम को एलआईसी Life Insurance Corporation of India और CSC government services India Limited (CSC SPV) के द्वारा मैनेज किया जाएगा ।
  7. आपकी 60 साल की आयु हो जाने तक आपके जिस अकाउंट से यह पैसे Cut हो रहे थे, उसी अकाउंट में आपके पेंशन आने शुरू हो जाएंगे ।

E shram Card Benefits in Hindi:

ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कई लाभ प्रदान करता है। कुछ महत्वपूर्ण लाभ हैं:

(a) Social Security Benefits: ई-श्रम कार्ड श्रमिकों को पेंशन, बीमा और चिकित्सा सुविधाओं जैसे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा लाभों का लाभ उठाने में मदद करता है।

(b) Credit Facilities: यह योजना श्रमिकों को कम ब्याज दरों पर ऋण सुविधाओं और ऋणों तक पहुंचने में सक्षम बनाती है।

(c) Employment Opportunities: ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक डेटाबेस बनाने में मदद करता है, जिसका उपयोग श्रमिकों के कौशल और रोजगार के अवसरों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है।

(d) Skill Development: योजना का उद्देश्य श्रमिकों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

(e) Ease of Access: ई-श्रम कार्ड विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों तक आसान पहुंच प्रदान करता है।

e Shram Card on UMANG

  • Looking for Job:- अगर आप कोई Skill own करते हैं और आपको काम की तलाश है तो इस पोर्टल के जरिए आप Job Find कर सकते हो, NCS Portal नेशनल करियर सर्विस इसमें आपकी मदद करेगी ।
  • Looking for Training:- अगर आप Unskilled हैं और आप किसी प्रकार की Job Training चाहते हैं, तो आप इस Portal से ट्रेनिंग ले सकते हैं ।
  • Looking for Apprenticeship:- अगर आप किसी Particular कंपनी में प्लेसमेंट चाहते हैं, तो आप इस पोर्टल के मदद से कर सकते हैं ।

E Shram Card Yojana Eligibility:

  1. Unorganised workers के अंदर जितने भी लोग आते हैं जो रिक्शा वाले हैं, कोई भी दिहाड़ी मजदूर है, नौकरानी है, टेलर, और छोटे दुकानदार वह सभी इस पेंशन स्कीम में रजिस्टर कर सकते हैं ।
  2. आप एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) होने चाहिए ।
  3. Register करने के लिए इसकी जो Entry Age है वह 18 से 40 वर्ष के बीच आपकी आयु होनी चाहिए ।
  4. आपकी Monthly income ₹15000 से कम होनी चाहिए ।
  5. आपके पास क्या-क्या Document  होने चाहिए ?
    • Aadhar card
    • Saving account या  jandhan account

E Shram Card Self Registration Process

E Shram Card के Registration के लिए असंगठित मजदूरों को ऑफिसियल वेबसाइट पर  जाना है, और Aadhar Card details, personal information और employment details provide करना है. Registration process complete होने के बाद, आप E Shram Card को  पोर्टल से download कर सकते हैं ।

ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

जैसे ही आप E Shram Card की  Official Website पर इंटर करते हैं तो आप देखेंगे कि जो ₹3000 की पेंशन है जो हर महीने आप सभी को दी जाएगी,  उसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या होता है ? आइए जानते हैं ।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर Register On Maandhan Option पर क्लिक करना है ।
E Shram Card Registration Process
  • क्लिक करते ही एक नया वेबसाइट ओपन होगा जहां से यह कार्ड बनता है ।
  • कुछ इस तरह के कार्ड आपको जारी किया जाएगा ।
E Shram Card Download
  • Menu Bar  में Services ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही Dropdown List आ जाएगा ।
  • इस पर आपको New Enrollment पर क्लिक करना है ।
E Shram Card New Enrollment
  • इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा ।
    • (a) Self Enrollment,
    • (b) CSC VLE,
    • (c) Admin Login.
  • अगर आप खुद से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो आपको Self Enrollment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
E shram card self enrollment
  • क्लिक करते ही एक pop-up विंडो ओपन होगा ।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर Fill करना है ।
e shram card mobile otp
  • मोबाइल नंबर सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी उसे यहां फील कर करके आपको Proceed पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही पोर्टल का जो Dashboard है वह Open  हो जाएगा ।
e-shram card registration portal
  • अब यहां पर Service वाले Option पर क्लिक करना है ।
  • यहां पर आपको पहले वाले ऑप्शन Enrollment पर क्लिक करना है ।
e-shram card enrollment
  • एक POP-UP Window ओपन होगा ।
  • इसमें पहले वाला Pradhan Mantri shram Yogi maandhan Yojana option पर क्लिक करना है ।
Pradhan Mantri shram Yogi maandhan Yojana
  • इसके बाद आप देखोगे कि E Shram Card का जो Window है वह आ चुका है,  हमें यहां Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
E-Shram Card Enrollment Window
  • क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर हमें अपना Personal Details फील करना है ।

Personal Details

e-shram card enrollment form
  1. Enter E-Shram UAN Number:- यहां हमें यूएएन नंबर जो हमारे मोबाइल पर आ चुकी है उसे फिल करना है ।
  2. Subscriber Aadhar:- यहां आधार नंबर फिल करना है ।
  3. Subscriber Name:- यहां आवेदक का नाम देना है ।
  4. Mobile Number:- यहां मोबाइल नंबर देना है ।
  5. Gender:- मेल या फीमेल जो भी आपका जेंडर है, उसे आप यहां सिलेक्ट कर लोगे ।
  6. Subscriber Date of Birth:- आवेदक का जन्मतिथि भर लोगे ।
  7. Email ID:- अपना ईमेल आईडी भर लोगे ।
  8. इसके बाद आप को वेरीफाई वाले बटन को क्लिक करना है ।
  9. क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको इस पॉपअपविंडो में फिल करना है ।
E-Shram UAN Number

Address Details

  1. नीचे Scroll Down करने पर आपको Address Detail फील करने के Option दिखाई देंगे यहां आप सारे ऑप्शन को Manually फील करोगे ।
E Shram Card beneficiary Address Details
  1. Address, Pin code, Category, Occupation list  में आप अपने हिसाब से लिस्ट देखकर Select करोगे ।
  2. हम NPS / ESIC / EPFO के Beneficiary  नहीं है तो हमें  No Select  करना है ।
  3. हम Tax payer  भी नहीं है तो हम No Select  करेंगे ।
e shram card status
  1. Terms and condition को Tick करेंगे और फाइनली Submit  के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  2. यहां पर हमें OTP payment process को authenticate करवाना होगा ।
  3. Aadhar के Through जो OTP  हमारे पास आएगा उसे यहां फिल करेंगे और Verify पर क्लिक करेंगे ।
  4. इसके बाद जब आप नीचे की ओर Scroll Down करेंगे तो आपसे Contribution की राशि आप से पूछी जाएगी ।
  5. यहां पर आप One month, 3 months, six months  या 12 months में से किसी एक को सिलेक्ट करेंगे ।
E Shram Card beneficiary Contribution

Account details of beneficiary

Account details of beneficiary
  1. IFSC code
  2. bank name
  3. branch
  4. account holder as in bank account
  5. account number
  6. select account type

Nominee details of beneficiary

  1. Nominee name
  2. select relation with Nominee
  3. date of birth Nominee
  4. Guardian name  (if nominee is minor)
Nominee details of beneficiary

आपको हर महीने का Contribution Amount नीचे Show हो जाएगा Declaration Form को Tick करेंगे और Submit & Proceed बटन को क्लिक करेंगे ।

First Payment करते ही आपका E Shram Card Generate हो जाएगा इसमें आपकी सारी डिटेल्स आपको दिख जाएंगे कि आपका Contribution Amount कितना होगा,  कब तक आपको Pay  करना होगा, आदि।

E Shram Card Download Pdf

E shram Card Download Process

तो यहां पर यह जो Card है इसे आपको Download कर लेना है ।

Exit and withdrawal:

अगर आप इस Scheme को बीच में छोड़ना चाहते हैं,  तो इसके लिए भी यहां पर ऑप्शन दिया गया है ।

  • Voluntary Exit
  • Involuntary Exit

Voluntary Exit के लिए आप इस फॉर्म को फिल करके स्कीम छोड़ सकते हैं ।

Voluntary Exit Form

अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे Involuntary Exit के फॉर्म को फिल करके Scheme बंद किया जा सकता है ।

यह जो Pension scheme है , इसे अगर आप बीच में ब्रेक करते हो पेंशन स्कीम को Withdrawal करना चाहते हो तो उस केस में क्या कंडीशन है, वह भी जान लेते हैं ।

  1. अगर आप 10 वर्ष पूरा होने के पहले ही स्कीम को Close करते हैं, तो उस स्थिति में आपका जितना फंड बना है उसमें Saving bank account के इंटरेस्ट के हिसाब से ब्याज जोड़कर आपको लौटा दिया जाएगा ।
  2. अगर आप इस Pension account को 10 वर्ष से ज्यादा चला लेते हो लेकिन 60 वर्ष पूरी होने से पहले ही आप अपना Pension account बंद करते हो तो उस केस में जो भी आपने contribution किया है या Fund का Saving bank interest जो भी ज्यादा होगा, वह Amount आपको लौटा दिया जाएगा ।
  3. अगर कोई व्यक्ति Regular contribution दे रहा है और इसी बीच उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में उसकी Spouse उसकी स्कीम को आगे चला सकती है या बंद भी करवा सकती है स्कीम बंद करने की स्थिति में जो भी उस व्यक्ति ने contribution दिया है या Fund का Saving bank interest जो भी ज्यादा होगा, वह Amount उसे लौटा दिया जाएगा ।

E Shram Card Check Balance 2023

ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?

  • गूगल में DBT Bharat सर्च करें ।
  • सबसे पहले वाला लिंक Dbtbharat.gov.in पर क्लिक करें , डीबीटी का मतलब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है ।
DBT Bharat
  • क्लिक करते ही DBT Bharat का पोर्टल ओपन हो जाएगा ।
  • कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा ।
  • Menu bar में Document वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • एक Drop down लिस्ट खुलेगा इसमें आपको DBT payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Dbtbharat gov in
  • कुछ इस तरह का Interface  खुलेगा ।
  • यहां आपको Citizen corner वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
DBT Citizen corner
  • एक Drop down List आएगी ।
  • यहां आपको Know status of DBT Payments (Only for schemes on PFMS) ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
DBT Citizen corner2
  • क्लिक करते ही Public Finance Management System  का एक नया वेबसाइट ओपन हो जाएगा ।
  • इसका Interface कुछ इस तरह का होगा ।
Public Finance Management System
  • यहां पर आपको अपने बैंक का Account Details देना है और पेमेंट चेक करना है ।

Quick Overview:- (ई-श्रम)Pradhan Mantri shram Yogi maandhan Yojana

Name of the YojanaPradhan Mantri shram Yogi maandhan Yojana ( pm-sym )
Administrated ByThe Ministry of Labour and Employment, Govt. of India
Managed ByLife Insurance Corporation of India and CSC e-Governance Services India Limited (CSC SPV)
Designed and Developed ByMinistry of Electronics and Information Technology (MeitY) and National e-Governance Division (NeGD)
BeneficiariesUnorganized Sector Workers
Date of launch26th August 2021
Official Android AppUMANG
Helpdesk No.14434 (Now available on Sundays)
Official Portaleshram.gov.in
StakeholdersMinistry of Labour and Employment
Ministry of Electronics & Information Technology (MEITY)
National Informatics Centre (NIC)
State / UT Governments
Line Ministries/Departments of Central Govts
Workers Facilitation Centre and Field Operators
Department of Posts Through Post Offices
Unorganised Workers & Their Families
UIDAI
NPCI
ESIC & EPFO
CSC-SPV
Article Categoryसरकारी योजना

Leave a Comment